Home Loan:खेत पर आवास के लिए मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण, 45%अनुदान भी मिलेगा,यहाँ करे ऑनलाइन आवेदन

Home Loan:प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने कहा कि किसान को खेत पर आवास पर निर्माण के लिए सहकार ग्राम आवास योजना जारी कर दी गई है। इस योजना में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 50 लाख रूपये तक का ऋण तीन किश्तों में उपलब्ध कराया जाएगा। समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा। इस प्रकार किसान को प्रतिशत ब्याज देना होगा। यह ऋण दीर्घकालीन अवधि (15 वर्षका होगा।Home Loan

खेत पर आवास के लिए मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण

यहाँ करे ऑनलाइन आवेदन

गुहा सोमवार को अपेक्स बैंक में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि खेत पर आवास के लिए बैंकों को 72.70 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंहगाई राहत कैम्प में आवेदनकर्ताओं के प्राप्त पात्र आवेदनों को शीघ्र ही ऋण वितरण किया जाए।Home Loan

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अन्तर्गत 1500 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया जाना है। अभी तक 2.34 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैउन्होंने निर्देश दिए कि राजीविका से संबंधित आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर ऋण वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई, 2023 तक आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

गुहा ने कहा कि वर्ष 2023-24 में 22 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण का वितरण होना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए खरीफ 2023 में 11811 करोड़ तथा रबी 2023-24 के लिए 10189 करोड़ रूपये का लक्ष्य बैंकों को दिया गया है। अभी तक 15.27 लाख किसानों को 5793 करोड़ रूपये का ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने सभी प्रबंध निदेशकों को समय पर ऋण वितरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Home Loan

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में लाख नए सदस्य किसानों को ऋण वितरण किया जाना है। अभी तक 34554 नए सदस्य किसानों को ऋण दिया गया है जो काफी कम है। इसलिए नए सदस्य किसानों को सर्वाधिक मात्रा में जोड़ने के लिए कोई कोताही नहीं बरती जाए।

बैठक में पैक्स एज एमएससीपैक्स कम्प्यूटराईजेशनकॉमन सर्विस सेन्टरकेन्द्रीय सहकारी बैंकों में आमनत का स्तरप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत खाता खोलनाएसएचजी को वित्त पोषण एवं भारत सरकार के पोर्टल पर प्रविष्टियां करना तथा केसीसी से संबंधित डाटा एन्श्योर पोर्टल पर समय पर अपलोड करने संबंधित बिन्दुओं की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।Home Loan

इस अवसर पर रजिस्ट्रार सहकारिता मेघराज सिंह रतनूअतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीयशिल्पी पांडेप्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक भोमारामअतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंगगुंजनकेन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकनाबार्डसहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। Home Loan

Leave a Comment